अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें बताई गई हैं.
Credit: यूपी तक
ऐसे में आज हम आपको मूलांक 2 से जुड़े लोगों के बारे में बताएंगे.
Credit: यूपी तक
जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 होती है उनका मूलांक 2 होता है.
Credit: यूपी तक
इस मूलांक की लड़कियां दिल की साफ होती हैं.
Credit: यूपी तक
मूलांक 2 वाली लड़कियां अपने रिश्तों की काफी कदर करती हैं.
Credit: यूपी तक
इस मूलांक की लड़कियां जिसके साथ अपना संबंध एक बार जोड़ लेती हैं उसका साथ जीवन भर निभाती हैं.
Credit: यूपी तक
इतना ही नहीं, ये अपने पार्टनर की किस्मत चमकाने वाली मानी जाती हैं.
Credit: यूपी तक
शादी के बाद से इनके पति को करियर में खूब तरक्की मिलने लगती है.
Credit: यूपी तक
यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. यूपीतक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: यूपी तक