क्या आपका पर्स हमेशा खाली रहता है? पैसे टिकते नहीं और खर्चे कभी खत्म नहीं होते? अगर हां, तो इसका कारण केवल आपकी खर्च करने की आदत नहीं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष भी हो सकता है.
Picture Credit: AI
कई बार पर्स में धन न टिकने के पीछे ग्रहों की चाल या कुछ छोटी-छोटी गलतियां भी जिम्मेदार होती हैं. ऐसे में कुछ आसान और प्रभावशाली टोटके अपनाकर आप अपने पर्स को हमेशा पैसों से भरा रख सकते हैं और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
Picture Credit: AI
अपने पर्स में माता लक्ष्मी की छोटी-सी तस्वीर रखें. इससे पर्स में धन का आगमन बना रहता है और आर्थिक समस्याओं में कमी आती है.
Picture Credit: AI
पर्स में चांदी का एक शुद्ध सिक्का रखना शुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और धन वृद्धि में मदद करता है.
Picture Credit: AI
पर्स में हल्दी की एक सूखी गांठ या केसर के कुछ धागे रखना शुभ होता है. यह आर्थिक स्थिरता और समृद्धि लाता है.
Picture Credit: AI
पर्स में बेकार कागज, फटे हुए नोट, या पुराने बिल ना रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन का रुकना मुश्किल हो जाता है.
Picture Credit: AI
गंदा और अव्यवस्थित पर्स नकारात्मकता को आकर्षित करता है. हमेशा साफ और सुगंधित पर्स रखें.
Picture Credit: AI
वास्तु के अनुसार, हरे, लाल या काले रंग का पर्स धन को आकर्षित करता है. इन रंगों में से कोई चुन सकते हैं.
Picture Credit: AI