मोटापा लाइफस्टाइल की समस्या है. वैसे ज्योतिष के जानकार इसके पीछे ग्रह को भी वजह मानते हैं.
फोटो - AI से
हमारे सहयोगी Astro Tak पर ज्योतिषी पंडित शैलेंद्र पांडे बताते हैं कि बृहस्पति ग्रह मोटापे की वजह होता है.
फोटो - AI से
उनके मुताबिक बृहस्पति ज्योतिष में सबसे ज्यादा शुभ और पवित्र ग्रह है. गुरु और मंत्रणा का कारक होता है.
फोटो - AI से
बृहस्पति ग्रह पीला रंग, स्वर्ण, वित्त, कोष, कानून, धर्म, ज्ञान को नियंत्रित करता है.
फोटो - AI से
बृहस्पति ग्रह शरीर में पाचन तंत्र, मेदा यानी मोटापा और आयु की अवधि को निर्धारित करता है.
फोटो - AI से
पंडित शैलेंद्र पांडे के मुताबिक बृहस्पति के कारण ही व्यक्ति का मोटापा घटता और बढ़ता है.
फोटो - AI से
जब बृहस्पति लग्न को या लग्न के स्वामी को प्रभावित करे, या बृहस्पति नवांश में प्रभावित कर दे तो मोटापा बढ़ जाता है.
फोटो - AI से
बृहस्पति कमजोर हो तो खाने की गलत आदत से और इसपर पाप ग्रहों का प्रभाव हो तो बीमारी से मोटापा बढ़ जाता है.
फोटो - AI से
उपाय के लिए एकादशी का व्रत रखें, महीने में दो एकादशी आती है. जल और फल ग्रहण कर उपवास रखें.
फोटो - AI से
खाने में नींबू और दही जरूर शामिल करें. सुबह शाम बृहस्पति के मंत्र का जप करेंगे. मंत्र होगा- ऊं बृं बृहस्पतये नम:.
फोटो - AI से