रहस्यमयी होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, केतु होता है इनका स्वामी

1 July 2025

Credit: AI

जिन लड़कियों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 होती है, या जिनका कुल जन्मांक 7 आता है, वे मूलांक 7 की मानी जाती हैं. ये लड़कियां बेहद रहस्यमयी होती हैं और इनका स्वामी ग्रह केतु होता है.

Credit: AI

मूलांक 7 की लड़कियों में गजब का इंट्यूशन यानी अंतर्ज्ञान होता है. ये बिना कुछ कहे लोगों की फीलिंग्स और माहौल को भांप लेती हैं. इनकी छठी इंद्रिय तेज़ होती है, जो इन्हें भीड़ से अलग बनाती है.

Credit: AI

इन लड़कियों में क्रिएटिविटी बहुत गहराई से बसी होती है. कला, लेखन, मीडिया, डिजाइनिंग या मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में ये अपनी पहचान आसानी से बना सकती हैं. किसी भी काम को ये नए और अनोखे अंदाज में करना पसंद करती हैं.

Credit: AI

इनका बोलने का तरीका और बाल अक्सर इनकी पहचान बनते हैं. बात करते करते अचानक आवाज़ ऊंची हो जाना, या हमेशा थोड़ा बिखरे बाल – ये सब इनकी पर्सनैलिटी के खास संकेत हैं.

Credit: AI

मूलांक 7 की लड़कियों की एक कमजोरी ये है कि ये छोटी-छोटी बातों को लेकर जल्दी घबरा जाती हैं. इनके जीवन में करियर में अक्सर उतार-चढ़ाव आता है, और ये भावनात्मक रूप से जल्दी असंतुलित हो सकती हैं.

Credit: AI

इन लड़कियों को अच्छे लाइफ पार्टनर मिलते हैं, लेकिन दोस्ती के मामले में अक्सर धोखा खा जाती हैं. ये बहुत जल्दी किसी पर भरोसा कर लेती हैं, और कई बार लोग इनकी मासूमियत का फायदा उठा लेते हैं.

Credit: AI

इनके लिए ध्यान, पूजा और मेडिटेशन बेहद ज़रूरी होता है. डार्क कलर से बचें और सफेद, हरा या पीला रंग ज्यादा पहनें. मून स्टोन या ओपल पहनना इनके लिए शुभ होता है.

Credit: AI

प्रेम के मामले में सावधान रहें और भावनाओं में बहकर गलत फैसले न लें. हर बात पर तनाव न पालें. केतु की छाया रहस्यमयी ज़रूर है, लेकिन सही दिशा मिले तो ये लड़कियां चमत्कारी साबित होती हैं.

Credit: AI

ये बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कोई राय बनाने से पहले न्यूमेरोलॉजी के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Credit: AI