घर में भाग्य लेकर आती हैं इस मूलांक की लड़कियां

7 July 2025

अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ खास मूलांक की लड़कियों को बेहद शुभ और सौभाग्यशाली माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब ये लड़कियां किसी घर में बहू बनकर आती हैं, तो वहां खुशहाली, तरक्की और धनवृद्धि होने लगती है.

Picture Credit: AI

उनकी मौजूदगी से परिवार का भाग्य चमक सकता है. आइए जानते हैं कि कौन-से मूलांक की लड़कियों को भाग्यशाली माना गया है.

Picture Credit: AI

मूलांक 1 (जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है). मूलांक 1 की लड़कियां आत्मविश्वासी, नेतृत्व क्षमता से भरपूर और सौभाग्यशाली मानी जाती हैं. ये घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं और हर काम में सफलता दिलाने में मददगार होती हैं.

Picture Credit: AI

मूलांक 3 (जिनका जन्म 3, 12, 21 या 30 को हुआ हो). ऐसी लड़कियां बहुत समझदार, अनुशासनप्रिय और धार्मिक प्रवृत्ति की होती हैं. इनके आने से घर में स्थिरता और सुख-शांति का वातावरण बनता है.

Picture Credit: AI

मूलांक 5 (जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है): मूलांक 5 की लड़कियां तेज दिमाग, संवाद में माहिर और चतुर होती हैं. इनके आने से परिवार में समृद्धि और तरक्की के अवसर बढ़ जाते हैं.

Picture Credit: AI

मूलांक 6 (जिनका जन्म 6, 15 या 24 को हुआ हो): इन लड़कियों को प्रेम, सौंदर्य और कला की देवी माना जाता है. ये घर में सौंदर्य और संतुलन बनाए रखती हैं और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाती हैं.

Picture Credit: AI

मूलांक 9 (जिनका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ हो). मूलांक 9 की लड़कियां साहसी, ऊर्जावान और निडर होती हैं. ये घर की रक्षा करती हैं और संकट के समय मजबूत सहारा बनती हैं.

Picture Credit: AI