ऐसी उंगलियों वाली लड़कियां-लड़के होते हैं स्वार्थी, हमेशा सोचते हैं सिर्फ पैसा

11 March 2024

सामुद्रिक शास्त्र के हिसाब से देखें, तो शरीर का आकार-प्रकार भी आपके जीवन के बारे में बताता है.

Credit: AI

हमारे सहयोगी एस्ट्रो Tak के ज्योतिषीय पंडित शैलेंद्र पांडेय ने उंगलियों के हिसाब से व्यक्ति की खासियतें बताई हैं.

Credit: AI

पंडित शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक अगर पैर का अंगूठा ज्यादा छोटा है तो व्यक्ति सिर्फ धन की चिंता करता रहता है.

Credit: AI

ऐसा व्यक्ति स्वार्थी होता है, दूसरों को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आता.

Credit: AI

इसी तरह अगर हाथ की उंगलियों के जॉइंट ज्यादा मोटे हैं यानी गांठवाली उंगलियां तो व्यक्ति जरूरत से ज्यादा स्वार्थी होती है.

Credit: AI

गांठवाली उंगलियों का स्वामी या स्वामिनी सिर्फ धन की फिराक में लगा रहते हैं.

Credit: AI

वहीं अगर पैर का अंगूठा ज्यादा बड़ा और लंबा हो तो व्यक्ति सरल और धर्म-कर्म वाला होता है.

Credit: AI

पैर के अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली उससे लंबी होगी तो व्यक्ति प्रभावशाली होगा.

Credit: AI

अगर हाथ की उंगलियां लंबी हैं, पतली हैं तो व्यक्ति कलात्मक प्रकृति का होता है. ऐसा शख्स ज्यादा उतार-चढ़ाव, छल प्रपंच में नहीं पड़ता.

Credit: AI