नए साल की शुरुआत हर कोई शुभता और समृद्धि के साथ करना चाहता है.
Credit:AI
ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नए साल के पहले दिन कुछ खास उपाय करने से पूरे साल घर में सुख, शांति और धन-धान्य बना रहता है.
Credit:AI
2025 के पहले दिन, सुबह 5:25 बजे, शुभ मुहूर्त में किए गए ये काम आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक उन्नति ला सकते हैं.
Credit:AI
हिंदू पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2025 को ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 05:25 बजे से लेकर सुबह 06:19 बजे तक रहने वाला है.
Credit:AI
ज्योतिषविदों का कहना है कि यदि साल के पहले ब्रह्म मुहूर्त में दो विशेष उपाय कर लिए जाएं तो साल के 365 दिन मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
Credit:AI
साल के पहले ब्रह्म मुहूर्त में अपनी हथेलियां देखें और 'ॐ कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती करमूले: तू गोविंदा: प्रभाते कर दर्शनम्" मंत्र का जाप करें.
Credit:AI
कहते हैं कि इंसान की हथेलियों में ग्रहों, देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए इन्हें देखने से हमें सभी देवी-देवताओं के दर्शन हो जाते हैं.
Credit:AI
वहीं इसके अलावा "ऊँ ब्रह्म मुरारी पुरान्तकारी भानु शशि भूमिस्तुतों बुधश्च गुरुश्च, शुक्र, शनिए, राहु, केतवा कुरुवंतु सर्वे मर्मे सुप्रभातम ऊँ" मंत्र का जाप करें.
Credit:AI
ब्रह्म मुहूर्त में इस मंत्र का जाप करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने वालो के घर में कभी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.
Credit:AI