तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. लेकिन जब यह सूख जाता है तो लोग इसे दुर्भाग्य का संकेत मानकर फेंक देते हैं.
Credit:AI
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, सूखी तुलसी की लकड़ी में भी दिव्य शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. अगर इसका सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रह सकती है.
Credit:AI
आइए आपको बताते हैं कि तुलसी सूखने के बाद इसकी लकड़ी से कौन से दिव्य प्रयोग किए जा सकते हैं, जो घर की सुख-समृद्धि बढ़ाते हैं.
Credit:AI
सूखी तुलसी की सात छोटी लकड़ियों को सफेद सूत में बांधें और गाय के शुद्ध घी में भिगो दें. एकादशी के दिन इन्हें भगवान विष्णु के सामने जलाकर प्रार्थना करें. इससे आर्थिक संकट दूर हो सकते हैं और लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है.
Credit:AI
सूखी तुलसी की लकड़ियों का छोटा सा बंडल बनाएं और उसे सफेद सूत में बांधकर घर के मंदिर में रख दें. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखता है और नकारात्मकता को दूर करता है.
Credit:AI
प्रत्येक सप्ताह उस बंडल को गंगाजल में डुबोकर पूरे घर में उसका छिड़काव करें. इससे घर का वातावरण पवित्र होता है और दुर्भाग्य दूर रहता है.
Credit:AI
सूखी तुलसी की लकड़ी को गंगाजल से धोकर सफेद कपड़े में बांधें और इसे घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें. इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश रुकता है और धन-धान्य की वृद्धि होती है.
Credit:AI