नागपंचमी के दिन करें ये काम प्रसन्न होगें भोले शंकर

08 aug 2024

सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से शिव मन चाहा फल देते हैं.

credit:AI

इस महीने में नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन पूजा करने से आपके जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

credit:AI

नाग पंचमी वाले दिन भगवान शिव को चंदन अर्पित करें. ऐसा करना शुभ माना जाता है.

credit:AI

इसके साथ ही चांदी से बना नाग-नागिन का बना जोड़ा मंदिर में दान करें, जिससे जीवन में धन की वर्षा होगी.

credit:AI

इस दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता को भी दूध का अभिषेक कराना शुभ होता है.

credit:AI