सावन का महीना आज यानी 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. वहीं इसका समापन 19 अगस्त को होना है.
Credit: AI
ज्योतिषविदों के अनुसार, सावन में कुछ गलतियों को नजरअंदाज करके आप भगवान शिव को खुश कर सकते हैं.
Credit: AI
शिवलिंग को पुरूष तत्व माना जाता है, इसलिए पूजा के समय महिलाएं शिवलिंग स्पर्श ना करें.
Credit: AI
सावन के पहले सोमवार को काले कपड़े पहनकर भोलेनाथ की पूजा नहीं करनी चाहिए. काला रंग नकारात्मक का प्रतीक होता है.
Credit: AI
सावन के पहले सोमवार में अपना खान-पान बिल्कुल सात्विक रखना चाहिए. इसमें बैंगन, मूली, प्याज, मांस, मदिरा जैसी चीजों को बिल्कुल दूर रखें.
Credit: AI
श्रावण माह में अपने व्यवहार पर कंट्रोल रखें, बहुत ज्यादा गुस्सा, किसी को अपशब्द बोलना, किसी के बारे में बुरा सोचने से बचना चाहिए.
Credit: AI
शिवलिंग को पुरूष तत्व से जोड़ा गया है, इसलिए शिवलिंग पर कभी हल्दी, तुलसी की पत्तियां, कुमकुम या सिंदूर या शंक से जल न चढ़ाएं.
Credit: AI