हिन्दू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय काफी सुबह माना जाता है , ब्रह्म मुहूर्त का अर्थ होता है भगवान का समय. ब्रह्म मुहूर्त को अक्षय मुहूर्त भी कहा जाता है.
credit:AI
शास्त्रों के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में सुबह उठते ही देवी देवताओं को याद करना चाहिए.
credit:AI
ज्योतिषियों के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में सुबह उठ कर अपने हाथों की लकीरों को देख कर कुछ मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए इससे जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है.
credit:AI
ऐसे में आज जानेंगे कि ब्रह्म मुहूर्त में कौन कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए.
credit:AI
कराग्रे वसते लक्ष्मी:कर मध्ये सरस्वती|करमुले तू गोविंदा प्रभाते कर दर्शमन|अपनी हथेलियों को देख कर इस मंत्रों का जाप करें.
credit:AI
ॐ भूभुर्व:स्व तत्सवितुर्व भर्गो देवेस्य धीमही धियों न:इस मंत्र को पढ़ने से वृद्धि और ज्ञान का मार्ग प्रशस्त होता है और लाभ दिखने लगता है.
credit:AI
इन मंत्रों से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन भी प्राप्त होते हैं.
credit:AI