दिमाग से होशियार होते हैं इस मूलांक के बच्चे, कहलाते हैं चंद्र संतान

26 sep 2024

भारतीय ज्योतिषशास्त्र का एक अहम हिस्सा अंक ज्योतिष भी है. इसमें मूलांक की भी गणना होती है.

Credit:AI

मूलांक जन्म तिथि या इसके योग से तैयार होता है. आज हम मूलांक 2 की खासियत की बात करेंगे.

Credit:AI

किसी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे बच्चों का मूलांक 2 होता है. यह अंक चंद्रदेव का अंक समझा जाता है.

Credit:AI

चंद्रदेव को मन का स्वामी माना जाता है. इस मूलांक के बच्चे संवेदनशील और भावुक होते हैं.

Credit:AI

इस मूलांक के बच्चे दिमाग की ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हैं. यह दिमाग से जुड़े कार्यों में काफी सफल होते हैं.

Credit:AI

ये जीवन में खूब नॉलेज इकट्ठा करते हैं और ज्ञान को ताकत की तरह इस्तेमाल करते हैं.

Credit:AI

ऐसे बच्चे मृदभाषी होते हैं और किसी का भी दिल जीत लेते हैं. इनके अंदर नेतृत्व की भी क्षमता होती है.

Credit:AI

ये इंटरनेट पर मौजूद सामान्य जानकारी पर आधारित बातें हैं. कोई राय बनाने से पहलें न्यूमेरोलॉजी एक्सपर्ट से बात करें.

Credit:AI