हिंदू धर्म में न्यूमरोलॉजी का एक विशेष महत्व है. इससे व्यक्ति स्वभाव और व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Credit:AI
ऐसे में आज हम आपको मूलांक 1 से जुड़े लोगों के बारे में बताएंगे.
Credit:AI
मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य होता है. आज हम आपको इस मूलांक वालों की खासियत बताएंगे.
Credit:AI
इस मूलांक वाले बच्चे बेहद खास होते हैं. ये हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं.
Credit:AI
यदि मूलांक 1 वालों की शिक्षा की बात की जाये तो प्रायः ये लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं.
Credit:AI
कार्यक्षेत्र की बात की जाये तो मूलांक 1 वालों के I.A.S या P.C.S अधिकारी बनने के प्रबल योग होते हैं.
Credit:AI
इनमें जन्म से ही नेतृत्व के गुण होते हैं, यही वजह है कि इनके अच्छे नेता बनने के भी योग होते हैं.
Credit:AI
सामान्य तौर पर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, इनको धन की कमी नहीं होती.
Credit:AI
ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit:AI