ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी का भी अहम रोल माना जाता है. इसके आधार पर एक्सपर्ट आपका भविष्य जानते हैं.
Credit: AI
इसके तहत मूलांक से आपके आगे के जीवन का आकलन होता है. मूलांक की गणना जन्मतिथि से होती है.
Credit: AI
आज हम आपको मूलांक 3 के बच्चों के बारे में बता रहे हैं. जिन बच्चों का जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 3 होता है.
Credit: AI
मूलांक 3 का प्रतिनिधि ग्रह बृहस्पति होता है. ये गुरु नाम से भी जाने जाते हैं. इस दिन जन्मे बच्चों का दिमाग शहंशाह की तरह होता है.
Credit: AI
मूलांक 3 वाले बच्चे पढ़ने में काफी तेज होते हैं. इसके अलावा वे स्वभाव से मेहनती और साहती होते हैं.
Credit: AI
मूलांक 3 वालें बच्चों के पुलिस, सेना या प्रशानिक सेवाओं में जाने के तीव्र योग होते हैं.
Credit: AI
ये जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है. कोई राय बनाने से पहले अंक ज्योतिष के एक्सपर्ट से संपर्क करें.
Credit: AI