सूर्य को ऐसे जल चढ़ाने से लौट जाते हैं बुरे दिन, जल में जरूर मिलाएं ये चीजें

27 June 2024

हिन्दू धर्म में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है, रोजाना सूर्य देव को जल चढ़ाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है.

credit:AI

मान्यता के अनुसार सूर्य देव को अर्ध्य देने से पहले जल में अगर कुछ चीजें डाल दी जाएं तो इससे बुरे दिन टल जाते हैं और सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.

credit:AI

ऐसे में आज आपको बताएंगे की कौन कौन सी चीजें जल में डालनी चाहिए.

credit:AI

हिन्दू धर्म के अनुसार सूर्य देव को जल हमेशा तांबे के लोटे में चढ़ाना चाहिए. ऐसे में जल में लाल फूल जरूर डाल दें इससे सूर्य देव की कृपा हमेशा बनी रहती है.

credit:AI

देवी देवता की पूजा में अक्षत को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है साथ ही धन धान्य की प्राप्ति होती है.

credit:AI

सूर्य को अर्ध्य देते वक्त जल में हल्दी मिलने से विवाह में हो रही देर समाप्त होती है.

credit:AI

जल में मिश्री मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाने से रुके हुए काम बन जाते हैं.

credit:AI