दिल के बेहद साफ होते हैं इस मूलांक के लड़के

2 July 2025

अंक ज्योतिष एक ऐसा माध्यम है, जो व्यक्ति के जन्म की तारीख के आधार पर उसके स्वभाव, सोच और भविष्य से जुड़ी कई अहम बातें बताता है. हर मूलांक का अपना एक खास असर होता है, जो उस व्यक्ति के व्यक्तित्व को आकार देता है.

Picture Credit: AI

इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 7 की, यानी उन लड़कों की जो महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे होते हैं.

Picture Credit: AI

माना जाता है कि इस मूलांक के लड़कों का दिल बेहद साफ, सोच स्वतंत्र और स्वभाव बेहद दयालु होता है. इनकी यही खूबियां इन्हें भीड़ से अलग पहचान दिलाती हैं.

Picture Credit: AI

मूलांक 7 वाले लड़के बेहद सच्चे और साफ-सुथरे दिल के होते हैं. ये न तो झूठ बोलना पसंद करते हैं और न ही झूठ सुनना.

Picture Credit: AI

ये लड़के किसी पर निर्भर रहना या किसी के आगे झुकना पसंद नहीं करते. ये अपनी सोच और सिद्धांतों पर अडिग रहते हैं.

Picture Credit: AI

इन लोगों के अंदर एक गजब की अंतरात्मा होती है, जिससे ये आने वाली परिस्थितियों का अनुमान पहले ही लगा लेते हैं.

Picture Credit: AI

ये बहुत भावुक और मददगार स्वभाव के होते हैं. अक्सर दूसरों की मदद करने के कारण कई बार लोग इनकी अच्छाई का गलत फायदा भी उठा लेते हैं.

Picture Credit: AI

मेहनती और समझदार होने के चलते इनकी आर्थिक स्थिति सामान्यतः अच्छी रहती है. ये धन को सही तरीके से संचय और निवेश करना जानते हैं.

Picture Credit: AI

मूलांक 7 वालों पर केतु ग्रह का गहरा प्रभाव होता है, जो इन्हें रहस्यमयी, आध्यात्मिक और गहरे विचारों वाला बनाता है.

Picture Credit: AI

ये लड़के अक्सर धार्मिक और आध्यात्मिक बातों में रुचि रखते हैं. उन्हें अकेले रहना और आत्मचिंतन करना पसंद होता है.

Picture Credit: AI

इनका स्वभाव शांत और गंभीर होता है, लेकिन इसी वजह से लोग इनकी ओर खिंचे चले आते हैं.

Picture Credit: AI