वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक प्रेमानंद महाराज आए दिन अपने भक्तों को धर्म पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
credit:bhajanmarg/insta
आए दिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसमें भक्त उनसे अपने मन के सवाल पूछते हैं.
credit:bhajanmarg/insta
इस बीच उनसे मिलने के लिए एक व्यक्ति पाकिस्तान से वृदावन सत्संग में पहुंचा.
credit:bhajanmarg/insta
पाकिस्तान से आए व्यक्ति ने बताया कि वह रोज राधा माधव की सेवा करता है और हरि का नाम जपता है लेकिन उसे वहां साधु संगति नहीं मिल पाती है.
credit:bhajanmarg/insta
इसके साथ ही वह महाराज जी से सवाल करता है कि हमने कहीं सुना था कि मोबाइल पर सत्संग सुनने से मोबाइल पर ही भगवान मिलेंगे.क्या फोन पर सत्संग सुनना सही है?
credit:bhajanmarg/insta
इसपर प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि कलयुग में यंत्रों के माध्यम से ही साधु संगति की प्राप्ति हो सकती है. वह आगे कहते है कि भारत में रहने वाले लोग भी रोज वृंदावन आकर सत्संग नहीं सुन सकते.
credit:bhajanmarg/insta
इसीलिए हमलोग ने श्री जी की आरती, सत्संग समेत सारी चीजें सोशल मीडिया पर डालने की अनुमति दी हुई है. आप इसे रोज सुन और देख सकते है.
credit:bhajanmarg/insta
इसके बाद उन्होंने कहा कि वैसे भी पाकिस्तान तो अपना ही घर है. बांग्लादेश, पाकिस्तान ये सब हमारे घर के हिस्से ही तो है.
credit:bhajanmarg/insta