रक्षाबंधन पर किस वक्त बांध सकते हैं राखी, जानें सही मुहूर्त

 5 Aug 2025

Credit: लक्की बंसल

दुनिया भर में मनाए जाने वाला राखी का त्योहार 9 अगस्त को है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उनसे उपहार व अपनी रक्षा करवाने का वचन लेती हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे 4 साल बाद रक्षाबंधन वाले दिन भद्रा काल का साया नहीं होगा. 

  8 अगस्त की दोपहर 02:12 बजे भद्रा काल शुरू होगा और 9 अगस्त को रात में 1:52 बजे तक समाप्त हो जाएगा.

हिन्दू पंचांग के अनुसार, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:47 से लेकर दोपहर के 1:24 तक रहेगा. इस समय बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. 

 रक्षाबंधन का यह दिन बहुत खास होगा क्योंकि इस दिन तीन शुभ योग भी बन रहे हैं जैसे की सौभाग्य,सर्वार्थ सिद्धि और शोभन योग. 

 राखी बांधते समय इस बार बीच में भद्रा काल तो नहीं लेकिन राहु काल आएगा.उस समय पर राखी बांधना अशुभ माना जाता है इसीलिए इसका ध्यान रखें. 

 हिन्दू पंचांग के अनुसार, राहु काल का समय सुबह 09:07 से लेकर सुबह के 10:47 बजे तक बना रहेगा. 

 इस अशुभ घड़ी में राखी बांधना उचित नहीं होगा क्योंकि हमारे हिन्दू शस्त्रों में बताया गया है कि राहु काल में किया हुआ काम कभी भी सही नहीं होता और उसका प्रभाव और नतीजा उल्टा हो जाता है.