हिंदू ज्योतिष और समुद्र शास्त्र में तिल के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में कई धारणाएं हैं.
Credit:AI
खासकर महिलाओं के शरीर पर तिल को भाग्य, धन, स्वास्थ्य और पति के जीवन से जोड़कर देखा जाता है.
Credit:AI
ऐसा माना जाता है कि कुछ विशेष स्थानों पर तिल होने से उस महिला का अपने जीवनसाथी के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Credit:AI
अगर किसी महिला के माथे पर तिल हो, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि ऐसी महिलाएं न केवल अपने जीवन में समृद्धि लाती हैं, बल्कि अपने पति के भाग्य को भी बदल सकती हैं.
Credit:AI
अगर किसी महिला के सीने के बाईं ओर तिल है, तो उसका फल बहुत शुभ नहीं है. शादी के बाद ऐसी महिलाओं का अपने जीवनसाथी के साथ हमेशा ही मतभेद रहता है.वहीं अगर तिल सीने के दाईं ओर है तो जीवनसाथी का स्वभाव सुलझा हुआ होता है.
Credit:AI
जिन महिलाओं के दाएं गाल पर तिल होता है, वे लाइफ पार्टनर के मामले में बहुत लकी होती हैं. उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न जीवनसाथी मिलता है. ऐसी महिलाएं बहुत ही महत्वकांक्षी होती हैं और इनका लाइफ पार्टनर इन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करता है.
Credit:AI
अगर किसी महिला के ऊपरी होंठ के बाईं ओर तिल है, तो यह जान लें कि ऐसी महिलाओं को स्वभाव से बहुत अच्छा जीवनसाथी नहीं मिलता है. वहीं अगर नीचे के होंठ पर तिल है तो आपको बहुत प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलेगा.
Credit:AI
समुद्र शास्त्र की ये धारणाएं परंपरा और मान्यताओं पर आधारित हैं.यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit:AI