6 जुलाई राशिफल: इन राशियों को मिलेगा जॉब ऑफर और धन लाभ का योग

6 July 2024

Credit: AI

ज्योतिष में राशि के हिसाब से आपके आने वाले वक्त के सटीक गणना का दावा किया जाता है.

Credit: AI

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के महंत और ज्योतिषाचार्य रोहित शास्त्री ने 6 जुलाई का राशिफल बताया है.

Credit: सोशल मीडिया

मेष राशि वाले जातकों को किसी बड़ी कंपनी में नया ऑफर मिल सकता है. उनकी धन प्राप्ति का योग है.

Credit: सोशल मीडिया

वृष राषि के जातकों के विदेश जाने का योग है. हालांकि कारोबारी स्थान पर विशेष लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा.

Credit: सोशल मीडिया

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए प्रमोशन और ट्रांसफर का योग बन रहा है. संपत्ति की रजिस्ट्री से धन मिलने की संभावना है. 

Credit: सोशल मीडिया

कर्क राशि वालों का सामना विघ्न और बाधाओं से हो सकता है. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है. 

Credit: सोशल मीडिया

सिंह राशि वालों को कंपनी में सम्मानित होने का योग है. रेस्तरां और होटल चलाने वालों को फायदा हो सकता है. 

Credit: सोशल मीडिया

कन्या राशि वालों को महिला सहकर्मियों से विवाद से बचने की जरूरत है. रोग से आराम मिलने का योग है.

Credit: सोशल मीडिया

तुला राशि वालों के लिए नेवी में नौकरी का योग है. कला पक्ष प्रधान लोगों को फायदा हो सकता है.

Credit: सोशल मीडिया

वृश्चिक राशि वालों को मैनेजर की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी संकट में पड़ सकती है. 

Credit: सोशल मीडिया

धनु राशि वालों को ट्रेनिंग के मौके मिल सकते हैं. पत्नी और बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का योग है. 

Credit: सोशल मीडिया

मकर राशि वालों को वर्क प्लेस पर महिला सहकर्मियों का साथ मिलेगा. घर में संतान प्राप्ति के योग हैं.

Credit: सोशल मीडिया

मीन राशि वालों को कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मुनाफे पर नजर बनाए रखें.

Credit: सोशल मीडिया