आज के समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन में बहुत अहम हिस्सा बन गया है. लोग अपनी हर एक हरकत को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. उनकी चाहत केवल यही होती है कि उनकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक,कॉमेंट और शेयर मिले. वहीं इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम डालने से भी नहीं बाज आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के पीलीभीत से सामने आया है.
रील बनाते समय हुआ हादसा
पीलीभीत में एक युवक इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में मुंह में पेट्रोल भरकर भरकर आग के छल्ले बनाते हुए रील बनाने वाला युवक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. उसके गाल, नाक सहित चेहरे का नीचे का हिस्सा जल गया. युवक का इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, घटना होली वाले दिन की है. पीलीभीत पूरनपुर तहसील के घुंघचिहाई गांव में रहने वाला दीपक जोशी अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली मना रहा था. दीपक को सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोग करने का शौक है. वह लगातार इंस्टाग्राम रील भी अपलोड करता रहता है.
होली के हुड़दंग के बीच उसने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए मुंह में पेट्रोल भरा और लकड़ी में आग लगाकर मुंह से पेट्रोल छोड़ते हुए मुंह से आग निकालने लगा. दीपक को यह स्टंट करना महंगा पड़ गया. जैसे ही उसने मुंह से पेट्रोल छोड़ी तो लकड़ी में लगी आग उसके चेहरे में लगी गई.