Jaya Kishori news: आखिरकार उन तमाम लोगों के सवालों का जवाब अब मिल गया है, जो देश की प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी की शादी को लेकर चर्चा करते हैं. भगवान राम की नगरी अयोध्या में आयोजित यूपी तक उत्साव के कार्यक्रम के दौरान जब कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी से उनकी शादी को लेकर चर्चा की गई, तो उन्होंने अपने मन की बात लोगों को बता ही दी.
जया किशोरी ने ये साफ कर दिया कि वो शादी तो जरूर करेंगी लेकिन अभी उसमें थोड़ा वक्त है. आपको बता दें कि जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और कथा वाचक हैं. उनके कथा कार्यक्रम में हजारों-लाखों भक्त पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, लाखों की संख्या में लोग उन्हें सोशल मीडिया सहित अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सुनते और देखते हैंय. बता दें किजया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है. जया किशोरी बताती हैं कि उनका झुकान कम उम्र से ही आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था. बेहद कम उम्र से ही उन्होने कथा बाचनी शुरू कर दी थी.
जया किशोरी के साथ हुई इस पूरी बातचीत को खबर की शुरुआत में दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखा और सुना जा सकता है.