जौनपुर का शख्स तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान से आया भारत, सुनाई आपबीती
सोचिए, अगर इस समय परिवार का सदस्य अफगानिस्तान में हो. टीवी पर तालिबान का किस्सा हो. तो उसकी सलमाती को लेकर रूह तो कांप ही…
ADVERTISEMENT
सोचिए, अगर इस समय परिवार का सदस्य अफगानिस्तान में हो. टीवी पर तालिबान का किस्सा हो. तो उसकी सलमाती को लेकर रूह तो कांप ही जाती होगी. कुछ ऐसी ही स्थिति जौनपुर के मयंक सिंह घर वालों की थी. मयंक अपने घर से दूर काबुल के स्टील प्लांट में जीएम के पद पर काम कर रहे थे. काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद से घरों वालों के बीच घबराहट की स्थिति हो गई थी. लेकिन जब हिंडन एयरपोर्ट पर हवाई जहाज मंयक को लेकर लैंड किया, तो घर वालों के चेहरे पर खुशी लौट आई.