UPPSC Success Story: फल बेचकर बेटे को पढ़ाया और वह बन गया DSP!

यूपी तक

UPPSC Success Story: अरविंद ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 86 रैंक हासिल किया है.

ADVERTISEMENT

UPPSC Success Story: अरविंद ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 86 रैंक हासिल किया है.

social share
google news

UPPSC Success Story: मऊ के अरविंद सोनकर ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 86 रैंक हासिल किया है. बेहद गरीबी में पले-बढ़े अरविंद सोनकर की कामयाबी के पीछे उनके पूरे परिवार की मेहनत और अथक परिश्रम शामिल है. उनके पिता ठेले पर फल बेचते थे. पूरा परिवार बारी-बारी से जाकर फल की दुकान पर बैठता. चाहे कड़ी धूप हो या बारिश, कड़काड़ाती ठंड हो या तूफान, फल बेच कर पैसे आते तो उन्हीं से घर में रात का चूल्हा जलता.

मऊ नगर क्षेत्र के नासोपुर गांव के रहने वाले अरविंद की इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है. अरविंद के परिवार में पिता गोरख सोनकर, पांच बहन और दो भाई हैं. अभी दो महीने पहले अरविंद की मां का निधन हो गया था. परिवार में छाए गम के बादलों के बीच UPPSC का रिजल्ट आ गया.

अरविंद सोनकर की सफलता की इस पूरी कहानी को खबर की शुरुआत में दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.

    follow whatsapp