इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का अयोध्या में ‘यूपी तक उत्सव’ का समापन हो गया. दो दिवसीय इस उत्सव के दूसरे दिन संगीत और कला की दुनिया के तमाम कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं. दूसरे दिन उत्सव की शुरुआत ‘बम बम बोल रहा काशी’ गाने वाले सिंगर निरज ने किया. वहीं उत्सव का समापन हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने किया. मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी जमकर निशाना साधा.
वहीं उत्सव में कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी शामिल हुईं तो उनको सुनने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी. उत्सव में अवधी लोकगायिका वंदना मिश्रा और मशहूर कॉमेडियन जयविजय सचान ने अपनी प्रस्तुती दी. जयविजय सचान ने यूपी तक उत्सव के मंच पर अपने कॉमेडी से लोगों लोट-पोट कर दिया. बता दें जयविजय सचान ने सलमान खान, शाहरुख खान, नाना पाटेकर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मिमिक्री की और दर्शकों को खूब हंसाया. वहीं इसके बाद ‘यूपी में बाबा’ गाने वाली स्टार कवयित्री डॉ अनामिका जैन अंबर ने अपनी कविताओं से जमकर समा बांधा.
यूपी तक उत्सव में चल रहे मनोज मुंतशिर की शानदार प्रस्तुती को आप खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो में लाइव देख सकते हैं.