UP: नई सरकार में कौन बनेगा मंत्री, क्या केशव मौर्य की होगी वापसी? जानें पत्रकारों का आकलन

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने जा रही है. नई सरकार का शपथ ग्रहण 25…
social share
google news

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने जा रही है. नई सरकार का शपथ ग्रहण 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा और इसके लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी दौरान दिल्ली और लखनऊ में बैठकों का सिलसिला जारी है और सबकी नजर इस ओर है कि यूपी की नई सरकार के चेहरे कौन होंगे.

अब यह तय माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को फिर से नेता चुना जाएगा और वह सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच केशव प्रसाद मौर्य को लेकर भी तमाम चर्चाएं चल रही हैं कि चुनाव हारने के बाद भी क्या डिप्टी सीएम पद पर उनकी वापसी होगी.

यूपी तक की चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, पुष्पेंद्र शर्मा और कुमार अभिषेक ने मजबूत संभावना जताई है कि केशव प्रसाद मौर्य की वापसी तय है. इसी तरह एमएलसी एके शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जैसे तमाम नामों को लेकर अंदरखाने में चर्चाएं चल रही हैं.

(ऊपर शेयर किए गए वीडियो में आप यूपी सरकार में सभी संभावित मंत्रियों के बारे में की गई चर्चा को देख और सुन सकते हैं.)

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: BJP विधायक दल की बैठक टली? जानें नई तारीख को लेकर क्या हैं तैयारियां

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT