Nikay Chuvan 2023:इटावा में सपा का वोटर ही उसके साथ खेल ना कर दे,मुस्लिमों की नाराजगी दूर होगी?

यूपी तक

Nikay Chuvan 2023:इटावा में सपा का वोटर ही उसके साथ खेल ना कर दे,मुस्लिमों की नाराजगी दूर होगी?

ADVERTISEMENT

Nikay Chuvan 2023:इटावा में सपा का वोटर ही उसके साथ खेल ना कर दे,मुस्लिमों की नाराजगी दूर होगी?

social share
google news

ये तेवर कहीं अखिलेश यादव को भारी ना पड़ जाएं..चाचा शिवपाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती ना बन जाएं..जो लगातार सपा के गढ़ इटावा में जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं..सवाल ये है कि क्या मुस्लिमस इटावा में निकाय चुनाव में वाकई सपा के साथ कर देंगे खेल और सपा के गढ़ में मायावती चल जाएंगी बड़ा दांव..क्या इटावा में वाकई मुसलमानों की नाराजगी अखिलेश यादव को पड़ेगी भारी..दरअसल कहा जा रहा है कि शिवपाल के करीबी रहे इदरीश अंसारी की बहु गुलनाज बानो का टिकट कटने के बाद से मुसलमान सपा से नाराज हैं..वहीं बसपा ने गुलनाज बानो को टिकट देकर मानो मौके पर चौका मार दिया..उस पर अब गुलनाज बानो के लिए इकट्ठा होने लगे हैं,सपा से नाराज मुस्लिम नेता..और बढ़ने लगी है सपा की मुश्किलें..गुलनाज के समर्थन में फिरोजाबाद के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के बागी नेता अजीम भाई भी मैदान में उतर पड़े हैं..वो जगह-जगह जनसभा करके समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला करते दिखाई दे रहे हैं..वो इटावा को जगह-जगह इकट्ठा कर संदेश दे रहे हैं कि सपा मुस्लमानों का वोट लेकर गुलाम बनाने का काम करती है, फर्श बिछाने, कुर्सियां बिछाने के काम में लगती है

niaky chunav in etawah

    follow whatsapp