उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यूपी तक पिछले काफी समय से आपके पास यूपी की हर विधानसभा के विधायक का रिपोर्ट कार्ड लेकर आ रहा है. इस रिपोर्ट कार्ड में आप देखेंगे कि अपने कार्यकाल में विधायक ने क्या-क्या काम किए. इस कड़ी में आपके लिए पेश है अमरोहा की नौगांवा सादात सीट से बीजेपी विधायक संगीता चौहान का रिपोर्ट कार्ड
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने एसपी के जावेद अब्बास को हराया था. दोनों के बीच 20,648 वोटों का अंतर था. आपको बता दें कि चेतन चौहान के निधन के बाद उनकी पत्नी संगीता चैहान इस सीट पर विधायक बनीं.
ऊपर दिए गए वीडियो में देखिए कि विधायक जी ने अपने कार्यकाल में कितना काम किया और विपक्ष की इसपर क्या राय है.