प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक अहमद के परिवार पर लगातार एक्शन जारी है. पहले से आधा परिवार जेल में बंद है तो हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं.वहीं अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम घोषित हुआ है. प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
अतीक के परिवार हो रहा लगातार एक्शन
माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर शाइस्ता परवीन से मिलने गए थे. उमेश पाल हत्याकांड में ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का सामने वीडियो आया था. साबिर वही शख्स है जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी. हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिक बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद को पेश करने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी डाली हुई है. इसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में 13 मार्च को सुनवाई होनी है.
इस पूरे मामले को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है. आप चाहें तो इस खबर को यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ भी सकते हैं.