Atiq Ahmad News: कहते हैं किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है. अतीक अहमद के साथ भी आज कल यही हो रहा है. गुनाहों की दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाला अतीक अगर एक नंबरी है तो उसकी पत्नी शाइस्ता भी कम नहीं. पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें शाइस्ता के साथ साबिर दिखाई दे रहा है. लेकिन पुलिस को शाइस्ता और साबिर से ज्यादा सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित को देख कर हैरानी हुई. उमेश पाल हत्याकांड में बल्ली पंडित की एंट्री से पुलिस भी सकते में आ गई है और हर एंगल से जांच में जुट गई है.
कौन है सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित?
अब सवाल उठता है कौन है सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित? इस शख्स को जानने के लिए आपको अतीक के अतीत को जानना होगा. आज कल अतीक के सितारे भले ही गर्दिश में चल रहे हैं, लेकिन जवानी में अपराध के शिखर पर पहुंचने के बाद अतीक ने बेशुमार दौलत बटोर ली. दौलत और जमीन आई तो अतीक ने ठेकेदारी में भी सिक्का जमा लिया. अपराध में कद बढ़ा तो संरक्षण के लिए उसने सियासत की गली में कदम रख दिया.
सितारे साथ दे रहे थे. लिहाजा अतीक को लगातार सफलता मिलती रही. विधायक बनने के बाद वो सांसद तक बन गया. इस बीच अतीक के गैंग में गुर्गो की लिस्ट भी बढ़ती गई. माफिया अतीक का साथ मिला तो गुर्गे बेलगाम हो गए. जमीन पर कब्जा करना, प्रॉपर्टी डीलिंग, रंगदारी वसूली जैसे काम गुर्गों के लिए आम बात हो गई. हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अपराध भी इनके लिए छोटी बात लगने लगी.
धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर!
कहा जा रहा है कि सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित इन्हीं गुर्गों में से एक है. बताते हैं कि अतीक गैंग में पंडित ने कम समय में अच्छा नाम बना लिया. काम और हौसले के दम पर वह अतीक का खास बन बैठा. पंडित धूमनगंज के नीवां का रहने वाला है. कुछ ही सालों में इसके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो गए. पुलिस रिकॉर्ड में बल्ली पंडित धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस के मुताबिक बल्ली अतीक अहमद के गैंग का एक्टिव सदस्य है और उसके लिए व्यापारियों, ठेकेदारों, बिल्डर्स को धमका कर पैसे वसूलता है.
आरोप तो यहां तक है कि बल्ली पंडित अतीक के पैसों से ठेकेदारी करता है और बेनामी संपत्तियों का हिसाब किताब रखता है. 14 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज के बाद अब पुलिस बल्ली पंडित की भूमिका को खंगाल रही है और जल्द ही एक्शन की तैयारी में है.