शादी की रस्में निभाई जा रही थी, ढोल नगाड़े बज रहे थे। जयमाला की रस्म भी अदा हो गई थीं और सात फेरे भी दूल्हा दुल्हन ने ले लिए थे। धीरे-धीरे विदाई का समय आ गया. सभी खुश थे.तभी अचानक दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया। यह सुनकर सभी हैरान हो गए.उसने दूल्हे के साथ जाने के लिए कुछ शर्ते रखीं जिसे जिसने भी सुना उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. ये मामला है झांसी के बरुआसागर कस्बे का. दुल्हन की शर्तों को सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दुल्हन की पहनी शर्त थी कि वो शादी के बाद दूल्हे के साथ किसी भी तरह का शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी.जी हां ठीक सुना आपने.अभी और सुनिए..दूसरी शर्त थी कि दुल्हन का मुंह बोला पिता कभी भी. किसी भी समय उसके घर आ जा सकता है और तीसरी शर्त थी कि विदाई में दुल्हन के साथ उसकी छोटी बहन भी जाएगी जो उसके साथ ही रहेगी.
Jhansi News : दुल्हन ने दूल्हे के सामने शारीरिक संबंध न बनाने की रखी शर्त! और फिर..
Jhansi News : दुल्हन ने दूल्हे के सामने शारीरिक संबंध न बनाने की रखी शर्त! और फिर..
