Swami Prasad Maurya viral video: यूपी की राजनीति में स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.अब तक वह रामचरित मानस की चौपाई को लेकर हमला कर रहे थे, किन इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम तो जातिवाद का शिकार हुए हैं, नीच कहे गए, मलाई और मालपूआ तो आपने खाई है. इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य फ्लो-फ्लो में यहां तक कह गए कि मालपूआ और घी खाकर आपकी तोंद निकल आई है, लेकिन आज मैं अपनी चड्डी उतार दूं तो आप मेरी सारी पसलियां गिन लोगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके. स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां तक कह दिया कि बुल्डोजर की जो परंपरा आप डाल कर जा रहे हो अगर आने वाली सरकार ने भी ऐसे ही किया तो आप कहां खड़े होगे दिखाई भी नहीं देगा. योगी के बुल्डोजर को तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने खूब लपेटा ही इसके साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर फिर एक बार गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हुईं प्रोफेसरों की नियुक्ति और IIT BHU में भी छात्रों के एडमिशन में पक्षपात का आरोप लगाते हुए चौंकाने वाली बातें कहीं.
बहरहाल अब ये देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में 2024 को लेकर जिस जातिगत जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा आगे कर रही है उस पर वे कितने सफल हो पाते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के चड्डी वाले वायरल बयान को इस खबर की शुरुआत में शेयर की गई वीडियो रिपोर्ट पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.