Irfan Solanki news: कानपुर में जाजमऊ आगजनी कांड समेत आठ मुकदमों में फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार ने उनकी सेहत को लेकर बड़े दावे किए हैं. इरफान सोलंकी की पत्नी और मां ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रमजान के महीने में उनको कानपुर जेल शिफ्ट करने की मांग की है.
इस पत्र में लिखा गया है कि इरफान की दोनों किडनी में स्टोन है.जबसे जेल गए हैं उनका वजन 20 किलो कम हो गया है. उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है, ना तो परिवार को मिलने दिया जाता है ना उनके वकील को. 16-17 घंटे का सफर करके आते हैं जिससे उनकी रीड की हड्डी में काफी दर्द होता है.
वही इरफान के वकील का कहना है कि जेल प्रशासन माननीय मुख्यमंत्री के अंतर्गत आता है. वह 25 करोड़ लोगों की मुख्यमंत्री तो हैं ही, लेकिन इन 5 करोड़ लोगों के भी मुख्यमंत्री हैं, मुझे उम्मीद है वह न्याय करेंगे.
इरफान सोलंकी के परिवार से की गई पूरी बातचीत को इस खबर की शुरुआत में शेयर की गई वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है.