Irfan Solanki News: कानपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर पुलिस ने इरफान के जाजमऊ और चकेरी में स्थित 3 प्लॉटों पर कुर्की की कार्रवाई की है. इसके साथ इरफान की भाई रिजवान सोलंकी के भी एक प्लॉट को जब्त किया गया गया है. कानपुर में हुई कार्रवाई में जब्त प्रॉपर्टी की कीमत ₹10 करोड़ है, जिसका मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग से करवाया गया है. इसी के साथ नोएडा और मुंबई स्थित जो फ्लैट जब्त हुए हैं, उनकी कीमत भी 10 करोड़ के आसपास है.
दो दिन पहले ही पेशी के दौरान पढ़ी थी शायरी
आपको बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अभी दो दिन दिन पहले ही पेशी के दौरान शायरी पढ़कर विक्ट्री साइन दिखाई थी. इसके बाद कानपुर पुलिस ने ये ऐक्शन ले लिया.
इरफान सोलंकी पर 26 दिसंबर को गैंगेस्टर एक्ट लगा था. उनपर आरोप है कि डिफेंस कालोनी जाजमऊ में महिला नजीर फातिमा का प्लॉट कब्जाने के लिए सपा विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने वहां बनी झोपड़ी में आग लगवा दी थी.
इस पूरे मामले की वीडियो रिपोर्ट ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक करके देखी जा सकती है.