Uttar Pradesh News: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के दिवंगत नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने राज्य में गैंगस्टरों और अपराधियों को जमींदोज कर दिया है. बलकौर सिंह ने कहा कि अगर योगी पंजाब में होते तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कही ये बात
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि पर बोलते हुए बलकौर सिंह ने योगी सरकार पर जमकर तारीफ की. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा, “अगर सिद्धू ने किसी एमएलए या मंत्री के घर जन्म लिया होता तो मरता नहीं. मेरी औकात छोटी से है. इनके (बदमाश) हौसले इतने बुलंद हो गए कि हमारे घर तक पहुंच गए…हम सीएम योगी को याद करने लगे हैं. सीएम योगी ने यूपी में गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है. आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग योगी को वोट देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.”
वहीं इसी महीने मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर धरना भी दिया था. इस दौरान उन्होंने इंसाफ की मांग की. साथ ही कहा कि उनके बेटे की हत्या के मास्टरमाइंड अभी भी फरार हैं. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा “कुछ भी ठोस नहीं” किया गया है. मर्डर के मास्टरमाइंड फरार हैं.