
Saharanpur crime news: सहारनपुर पुलिस ने हनी ट्रैप के एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इमराना नाम की एक महिला और उसके पति सुलेमान को गिरफ्तार किया है. एक डॉक्टर की शिकायत पर ये गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इस कपल की जो कहानी बताई है, वह हैरतअंगेज है.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ये पति-पत्नी एक गिरोह की तरह काम करते थे.महिला लोगों को फंसाती थी फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूले जाते थे. यह महिला पहले भी कई लोगों के ख़िलाफ़ रेप की शिकायत कर उनसे समझौते के नाम पर पैसे ऐंठ चुकी है. फिलहाल आरोपी महिला इमराना व उसके साथी पति सुलेमान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है और इनके गिरोह के तीसरे साथी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
महिला ने डॉक्टर का भरोसा जीतने के बाद आखिर साजिश की शुरुआत कर ही दी. आरोपी महिला ने एक दिन शारीरिक संबंध बनाने का प्रलोभन देकर उस डॉक्टर को मिलने बुलाया. इस मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट को इस खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.