Loading the player...
Roli Tiwari news: समाजवादी पार्टी ने भले ही रोली तिवारी को निष्कासित कर रखा है, लेकिन वह सपा पर निशाना साधने का कोई मौका गंवा नहीं रही हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से शुरू हुए रामचरितमानस चौपाई विवाद को लेकर भी अभी कोई न कोई नया शिगूफा सामने आ ही जा रहा है. इस बीच रोली तिवारी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ही निशाने पर ले लिया है.
रोली तिवारी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अखिलेश यादव को उनकी बेटियों की दुहाई तक दे डाली है. रोली आखिर क्या कहना चाह रही हैं? इसे समझने के लिए खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो को पूरा देखें.
खूबसूरती में अनुष्का शर्मी को भी टक्कर देती हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, रिंकू सिंह के साथ वायरल हुई थी तस्वीर
By यूपी तक
गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात
By समर्थ श्रीवास्तव