इस महिला ने तो कानपुर के दरोगा जी के साथ ही गजब का खेल कर दिया!

यूपी तक

Kanpur Police: इस महिला ने तो दरोगा जी के साथ ही गजब का खेल कर दिया!

ADVERTISEMENT

Kanpur Police: इस महिला ने तो दरोगा जी के साथ ही गजब का खेल कर दिया!

social share
google news

Kanpur viral news: रील का चक्कर बाबू भईया रील का चक्कर. इस रील के चक्कर में नए नए खीले हुए निब्बा निब्बी ही नहीं नेता, अभिनेता, पुलिसवाले सभी लगे हुए हैं कि कब, कहां और कैस फेमस हो जाएं? पर ये सोशल मीडिया है. यहां लोग जितनी जल्दी फेमस होते हैं, उतनी ही जल्दी फेमस होने का भूत भी उतार दिया जाता है. अब इसी रील के चक्कर में कानपुर के दरोगा जुगल किशोर भी आ गए हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

वीडियो में एक महिला दारोगा साहब की वर्दी पहनकर मस्त रील बनाती दिखी रही है. बता दें कि कानपुर कमिश्नरेट में तैनात दारोगा जुगल किशोर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. जिसके चलते दारोगा साहब एक बार लाइन हाजिर भी हो चुके हैं.  दारोगा बाबू कहां ही मानने वाले थे. अब दरोगा बाबू पर अपनी वर्दी का दुरुपयोग और एक महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर फिर चर्चा में आ गए हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने मामले में जांच का आदेश दे दिया है.

इस वायरल वीडियो को खबर की शुरुआत में दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है.

    follow whatsapp