Kanpur News: कानपुर पुलिस ने जोड़े की शादी कराई. महिला और पुरुष पुलिस के पास शादी की फरियाद लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने उसकी बात सुनी. दोनों ने बताया कि परिवार के लोग उनकी शादी के राजी नहीं हो रहे हैं और वह एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. जोड़े की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने मंदिर में उनकी शादी कराई और मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया. शादी के बाद से प्रेमी जोड़ा बहुत है.
दरअसल, झारखंड का रहने वाले शंकर का बिहार की रहने वाली सरस्वती नाम की महिला कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों कानपुर में मौजूद कंपनी में काम करते हैं. शंकर और और सरस्वती शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं हो रहे थे. इस बात से परेशान होकर शंकर प्रेमिका सरस्वती को लेकर चौबेपुर थाने पहुंचे.
पुलिस ने कराई शादी
चौबेपुर थाने में शनिवार को थाना दिवस था. इस दौरान पुलिस लोगों की फरियाद सुनती है और फिर उनकी परेशानी दूर करने की कोशिश करती है. शंकर और सरस्वती ने थाने पहुंचकर थानेदार जगदीश कुमार पांडे से मुलाकात की और अपनी परेशानी बताई. वहीं पुलिस की समझाइश पर परिवार के लोग दोनों की शादी के लिए राजी हो गए.