वीडियो
कानपुर में अभिनेता वरुण धवन को बिना हेलमेट गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया है. बिना हेलमेट की तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए चालान काट दिया है. आपको बता दें कि पिछले बुधवार को वरुण धवन ने कानपुर की सड़कों पर अपनी बुलेट दौड़ाई थी. इसके बाद गुरुवार को कैंट व डिप्टी पड़ाव में भी शूटिंग की गई.
उनके फैंस भी एक्टर की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आ गए. शूटिंग के दौरान बुलेट चलाते हुए वरुण धवन ने हेलमेट नहीं लगाया था। जो बुलेट इस्तेमाल की गई उसे लेकर भी आरोप लग रहे हैं कि किसी दूसरी बाइक की नंबर प्लेट लगी हुई थी.
वरुण धवन से जुड़े इस पूरे विवाद को समझने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.