राजनीति वीडियो

कल्याण सिंह कैसे बने थे ‘हिंदू ह्रदय सम्राट’, देखिए उनका सियासी सफरनामा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार शाम 89 साल की उम्र में निधन हो गया. सिंह लंबे समय से बीमार थे और उनके अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया. सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे. कल्याण सिंह का जन्म 5 जनवरी 1932 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मढ़ौली गांव में तेजपाल सिंह लोधी और सीता देवी के घर हुआ था. कल्याण कभी एक शिक्षक हुआ करते थे, लेकिन सियासी ककहरा भी उन्होंने ऐसा पढ़ा और पढ़ाया कि वह पॉलिटिकल गुरु बन गए.

कल्याण पहली बार 1967 में जनसंघ के टिकट पर अतरौली सीट से विधानसभा सदस्य चुने गए थे.

90 के दशक की शुरुआत में, जब पिछड़े वर्ग की ताकत सियासत में काफी अहम हो गई, तब बीजेपी ने यूपी में कल्याण पर दांव चल दिया. कहा जाता है कि उस दौर में यह फैसला पार्टी की ‘सवर्ण’ छवि से बाहर निकलने के लिए लिया गया था. उस वक्त पार्टी मंडल कमंडल वाली सियासत के बीच अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठा रही थी.

1991 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी जब यूपी की सत्ता में आई तो कल्याण सिंह इस राज्य में उसके पहले मुख्यमंत्री बने. उनके इस कार्यकाल में अयोध्या का राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद काफी तेज हो गया.

रामचंद्र गुहा ने अपनी किताब इंडिया आफ्टर गांधी में लिखा है कि कल्याण सिंह ने 1992 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव से कहा था कि ‘अयोध्या विवाद का एक ही सर्वमान्य हल है और वो हल ये है कि विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को सौंप दी जाए.’

6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद कल्याण सिंह की सरकार चली गई, लेकिन तब तक वह ‘हिंदू ह्रदय सम्राट’ के तौर पर उभर चुके थे.

कल्याण सिंह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई और आने वाली पीढ़ियां इसके लिए उनकी आभारी रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + seventeen =

अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे