राजनीति वीडियो

कल्याण सिंह का वो राजनीतिक दांव, जिसका फायदा आज भी BJP को मिल रहा है!

राजनीतिक गलियारों में एक कहावत काफी प्रचलित है कि अगर दिल्ली जाना है, तो उसका रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. आज के समय में दिल्ली की सत्ता पर सवार बीजेपी को उत्तर प्रदेश में अपनी अगुवाई वाली पहली सरकार बनाने के लिए साल 1991 तक का इंतजार करना पड़ा था. उस सरकार में कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने थे. कहा जाता है कि इस दौरान ही बीजेपी की उस ठोस नींव की बुनियाद रखी गई, जो आगे चलकर उसे देश की राजनीति में शीर्ष पर पहुंचाने में कामयाब हुई.

दरअसल, जब कल्याण सिंह ने अपनी राजनीति की शुरुआत की, तब प्रदेश में कांग्रेस का वर्चस्व था. मुख्यमंत्री कोई भी हो, लेकिन पार्टी कांग्रेस ही हुआ करती थी. कांग्रेस को पहली टक्कर दी चौधरी चरण सिंह ने. यहीं से मुलायम सिंह और कल्याण सिंह जैसे नेताओं ने अलग-अलग स्कूल की पॉलिटिक्स शुरू की.

साल 1977 में जब जनता दल की सरकार बनी थी, तब कल्याण सिंह राज्य मंत्री बने थे. इस दौरान उन्होंने यूपी में करीब 3-4 फीसदी संख्या वाली लोध जाति को जनसंघ से जोड़ने में सफलता हासिल की. कहा जाता है कि यहीं से एक फॉर्मूला निकला, जिसे सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूला कहा जाता है.

वीपी सिंह के मंडल कमीशन वाले फैसले के बाद पूरे देश मंडल-कमंडल की राजनीति शुरू हो गई. इस दौरान बीजेपी में दिग्गज नेता रहे गोविंदाचार्य ने मंडल के खिलाफ सोशल इंजीनियरिंग का मंत्र दिया. इसी मंत्र के तहत यूपी में कल्याण सिंह और मध्य प्रदेश में उमा भारती को आगे बढ़ाया गया. इससे पहले जो बीजेपी ‘सवर्णों’ की पार्टी कही जाती थी, उसके साथ पिछड़े वर्ग का बड़ा तबका जुड़ गया.

दरअसल, इसमें कल्याण की छवि काफी महत्वपूर्ण थी. पहली बात ये थी कि वह फायर ब्रांड हिंदू ब्रिगेड के नेता थे. दूसरा वो बीजेपी में ओबीसी के सबसे बड़े नेता थे. मगर जब कल्याण बाबू ने बीजेपी का साथ छोड़ा, तब वो अपने साथ ये भी फॉर्मूला भी समेट ले गए.

साल 2014 में यूपी की राजनीति में बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद दमदार वापसी की. लोकसभा की 80 सीटों में से 71 सीटें बीजेपी की खाते में गईं. इसके अलावा 2 सीटें उसके सहयोगी अपना दल ने जीती. इस जीत के पीछे भी वही फॉर्मूला था, जो कल्याण सिंह की जीत में था. दरअसल, इस बार चेहरा थे नरेंद्र मोदी. उन्होंने खुद को ओबोसी जाति के नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया. बतौर गुजरात मुख्यमंत्री पहले से उनकी एक हिंदू फायर ब्रांड छवि थी. यहीं, नहीं उस समय उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रभारी अमित शाह ने 90 के दशक के सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को अपना सबसे तेज हथियार बनाया था.

जब BJP में तेजी से सिमटा था कल्याण का सियासी कद, अटल से उनके ‘टकराव’ की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 20 =

रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ दिखीं दीपक चाहर की बहन, तस्वीरें हो रही वायरल कितने पढ़े लिखे हैं बृजभूषण शरण सिंह? UP पुलिस में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! इस पद पर होंगी बंपर भर्तियां UP बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर! मार्कशीट में अगर गलती है तो करें ये काम स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी और डिलिवरी को लेकर वायरल हो रहीं झूठी खबरें, सच यहां जानिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ ने गायों के झुंड पर किया हमला, जानें फिर क्या हुआ? अगर आप बना रहे हैं दुधवा टाइगर रिजर्व जानें का प्लान तो जान लें इसकी एंट्री फीस आने वाले दो दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया ये अपडेट क्या है ईको टूरिज्म, क्यों हो रहा इतना पॉपुलर? यूपी से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये 5 बड़े सुपरस्टार लखनऊ में बनाई Eco Wall, जानें कैसे घर को ठंडा रखती है ये दीवार UP Tourism: 100 शोधार्थियों को ऐसे मिलेगी मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप वाराणसी: गंगा घाट पर बनी ‘मिनी काशी’ अब क्यों हटाया जा रहा है? कितने पढ़े लिखे हैं ओम प्रकाश राजभर? तूफान से भी तेज चलने वाली रैपिड रेल को लेकर आया बड़ा अपडेट यूपी की इन 5 जगहों पर आपको मिलेगी ‘मन की शांति’ सालों बाद भी कैसे बरकरार है ताजमहल की चमक? ऐसे होती है सफाई कमाई के मामले में बॉलीवुड हिरोइनों से कम नहीं अक्षरा सिंह चार्ज करती हैं इतनी फीस लखनऊ हवाई अड्डे पर शुरू हुई ‘फास्टैग-आधारित’ पार्किंग भुगतान प्रणाली, जानें कैसे उठाएं लाभ यूपी के इन 20 जिलों में IMD ने जारी किया आंधी बारिश का अलर्ट