Jayant Chaudhary on Alliance:अखिलेश के साथ गठबंधन के सवालों पर आखिरकार जयंत ने तोड़ी चुप्पी और बोले.
Jayant Chaudhary on Alliance:अखिलेश के साथ गठबंधन के सवालों पर आखिरकार जयंत ने तोड़ी चुप्पी और बोले.
ADVERTISEMENT
Jayant Chaudhary on Alliance:अखिलेश के साथ गठबंधन के सवालों पर आखिरकार जयंत ने तोड़ी चुप्पी और बोले.
तो आखिरकार तमाम कयासों,,तमाम अटकलबाजी के बीच गठबंधन पर बोल ही पड़े जयंत चौधरी..और दे दिया बड़ा बयान, कर दिया बड़ा एलान..जयंच चौधरी क्या बड़ी बात कही वो हम आपको जरूर सुनवाएंगे..लेकिन पहले ये जान लीजिए कि अखिलेश और जयंत के रिश्तों को लेकर सवाल शुरू हुए..जिस पर अब जयंत चौधरी को इतनी बड़ी सफाई देनी पड़ रही है..कि क्या वाकई वो कोई नया दोस्त ढूंढ रहे हैं..दरअसल खतौली उपचुनाव के बाद से सपा-आरएलडी गठबंधन में सबकुछ ठीक ना होने की खबरें चल रही थीं..और निकाय चुनाव आते-आते इन खबरों तब और जोर पकड़ लिया जब कई जगहों पर आरएलडी और सपा के उम्मीदवार आमने-सामने आ गए..वहीं अखिलेश के पश्चिमी यूपी के तमाम कार्यक्रमों से जयंत की दूरी ने भी इन चर्चा को मानो खाद पास दे दी..और लहलहाने की और गर्माने कि..क्योंकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सहारनपुर दौरे के दौरान वहां उनके साथ चंद्रशेखर आजाद तो नजर आते हैं लेकिन जयंत नहीं..हालांकि इस कार्यक्रम से पहले ही आरएलडी को ओर से एक चिट्ठी जारी करके इसे क्लियर कर दिया गया था कि जयंत चौधरी इस कार्यक्रम में नहीं होंगे,,लेकिन जिला स्तरीय उनके कार्यकर्ता होंगे..फिर वही तस्वीर मेरठ में देखने को मिली जहां सपा की साइकिल बगावत के भंवर में फंसी नजर आ रही थी,,और उसे बचाने अकेले अखिलेश यादव मोर्चे पर लगे थे..उनके गठबंधन के सियासी दोस्त जयंत ने उन्हें यहां भी अकेले ही छोड़ दिया था..तो कहा जाने लगा कि क्या अब अखिलेश और जयंत की राहें जुदा हो रही हैं..तो इस पर निकाय चुनाव के बाद बागपत पहुंचे जयंत चौधरी ने दिया बड़ा बयान..#UPT024
Jayant finally broke the silence and spoke on the questions of alliance with Akhilesh.