Holi Crowd at DDU junction: होली में हर कोई घर पहुंचने को बेकरार है. भारतीय रेलवे ने होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इसके बावजूद लोगों को बैठने की छोड़िए, खड़े होने भर की जगह नहीं मिल रही. यूपी तक ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों का हाल जानने की कोशिश की. हमें ट्रेनों के शौचालय तक में लोग खड़े होकर यात्रा करते दिखे. हालात ऐसे हैं कि महिलाओं को बोगियों में चढ़ाने के लिए सिपाहियों को लगना पड़ रहा है. यात्रियों ने यूपी तक से अपनी समस्याएं भी साझा कीं.
डीडीयू जंक्शन से इस खास रिपोर्ट को खबर में मौजूद वीडियो में देखा जा सकता है.