वीडियो
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर सदर सीट से भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने अपने द्वारा ही बनवाई गई सड़क का हाल देखकर ठेकेदार के प्रति नारागजी व्यक्त कर दी है. दरअसल, विधायक वर्मा को शिकायत मिली कि जो सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही है, उसमें बड़ा गड़बड़झाला हो रहा है. उन्हें बताया गया कि एक महीने पहले ही बनी सड़क जगह-जगह से टूट गई है. इसकी जानकारी मिलने पर जब खुद विधायक मौके पर पहुंचे तो सड़क का हाल देखकर वह भड़क गए.
बीजेपी विधायक ने कहा, "कितने मेहनत के बाद मैंने ये सड़क बनाई है...उसके बावजूद इस तरह की हरकत कर रहे हैं. मैं किसी भी सूरत में न ठेकेदार को बख्शुंगा, जो अधिकारी इस खेल में शामिल होंगे उन्हें दंड दिलवाऊंगा. सरकार के पैसे का इस तरह उपयोग दंडनीय अपराध है."