भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस को लखनऊ इतना पसंद आया कि वह लखनऊ की तारीफ करते नहीं थक रहे. एलेक्स को लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब, खान-पान और खासकर चिकन करी बेहद पंसद आई. ऐसा लगता है कि एलेक्स के उपर भी लखनऊ का नवाबी रंग चढ़ गया है.
ऊपर दिए वीडियो को देखकर आप सोचेंगे कि एलेक्स को इतनी अच्छी हिंदी कैसे आती है, तो आपको बता दें कि एलेक्स उच्चायुक्त नियुक्त होते ही हिंदी सीखने लगे थे….और देखिए..अब एलेक्स क्या फर्राटेदार हिंदी बोल रहे हैं.
दरअसल, एलेक्स एलिस शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मिलने गए थे. वहां एलेक्स ने योगी से तमाम मुद्दों पर बातचीत की. इस मुलाकात में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अमित सिंह भी मौजूद रहे. इससे पहले एलेक्स ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी मुलाकात की थी.
एलेक्स एलिस को देखकर साफ पता लगता है कि भारत की संस्कृति उन्हें बहुत पसंद है.
Viral: बच्चों के साथ गोटियां खेलते दिखे सतीश महाना, लोगों ने ली चुटकी