Uttar Pradesh News: कोलकाता में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक चल रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साथ इस अधिवेशन में देश भर से समाजवादी पार्टी के नेता जुटे हैं. वहीं इस बैठक से पहले अखिलेश यादव ने पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. वहीं इस मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई वो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई.
ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के मुलाकात की तस्वीर वायरल होते ही लोग ने जमकर कमेंट भी करने लगे. भाजपा नेताओं का दावा है कि अखिलेश जिस चीज पर बैठे हैं, वह एक स्टूल है. और इसी बात को लेकर भाजपाई, सपा चीफ पर तंज कस रहे हैं.
बता दें कि कोलकात में 17-18 मार्च को सपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैछठ की हो रही है. इस बैठक में विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के साथ समान दूरी बनाए रखने की नीति का पालन कर रही है. बता दें कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में 11 साल के अंतराल के बाद हो रही है.