Akhilesh Yadav News: पिछले कुछ दिनों से मायावती और बसपा लगातार अखिलेश यादव के निशाने पर है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सीतापुर दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और बसपा पर जमकर हमला बोला. सीतापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि “बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से तय होते हैं. वह जीतने के लिए तय नहीं होते वह इसलिए तय होते हैं कि समाजवादी पार्टी आगे ना बढ़ जाए.” अब अखिलेश यादव के इस गंभीर आरोप का जवाब मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने दिया है.
आकाश आनंद ने अखिलेश पर निशाना तो साधा ही, साथ ही साथ चाचा शिवपाल यादव का भी जिक्र किया. आकाश आनंद ने ट्वीट कर लिखा, ‘माननीय अखिलेश यादव जी आपका ये बयान आपकी मानसिक कुंठा को दर्शाता है. राजनैतिक गलियारों के साथ-साथ आपके कार्यकर्ता भी ये जानते हैं कि आप चुनाव इसलिए हारे क्योंकि आपके चाचा आपके तानाशाही अंदाज के खिलाफ चुनाव लड़े थे.’
इस खबर की शुरुआत में शेयर की गई वीडियो रिपोर्ट में आप अखिलेश यादव के पूरे बयान और इसपर आकाश आनंद की प्रतिक्रिया को देख सकते हैं.