UP में किसकी सरकार बनती दिख रही? देखिए India Today-Axis My India एग्जिट पोल के आंकड़े

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सात फेज में चली वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस चुनाव के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. मगर उससे पहले India Today-Axis My India का एग्जिट पोल सामने आया है.

India Today-Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है. बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.

हालांकि, इन आंकड़ों को महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए क्योंकि जरूरी नहीं है कि इनकी झलक चुनावी नतीजों में दिखे ही दिखे.

पिछले चुनाव में क्या थे नतीजे?

  • 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य की 403 सीटों में से 325 पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिली थी. अकेले बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • एसपी और कांग्रेस ने यह चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. इस गठबंधन को 54 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें 47 सीटें एसपी के खाते में गई थीं, जबकि कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं.

  • इसके अलावा बीएसपी के पास 19 सीटें गई थीं.

  • ADVERTISEMENT

    UP चुनाव: Times Now-Veto Exit Poll में BJP को बढ़त, जानें SP-BSP-कांग्रेस को कितनी सीटें

    ADVERTISEMENT

      Main news
      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT