UP चुनाव: Exit Poll में किसकी सरकार बनती दिख रही? देखिए आंकड़े

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद कई चैनलों/एजेंसियों की ओर से Exit Poll के आंकड़े जारी हो रहे हैं. इनमें से हर अहम आंकड़े के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिए यूपी तक के इस लाइव ब्लॉग के साथ.

ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 228-244, एसपी+ को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8, जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

News24-Today’s Chanakya एग्जिट पोल में बीजेपी+ की जीत का अनुमान, नीचे दी गई स्टोरी में पढ़िए पूरे आंकड़े

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में BJP को बंपर सीटें, जानें पूरा आकलन

इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 223-248, एसपी+ को 138-157, बीएसपी को 5-11, कांग्रेस को 4-9, जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले 3 फेज की 172 सीटों में से बीजेपी+ को 129, एसपी+ को 41, बीएसपी को 2 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 225, एसपी+ को 151, बीएसपी को 14, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है. बता दें कि बहुमत के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.

इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 222-260, एसपी+ को 135-165, बीएसपी को 4-9, कांग्रेस को 1-3, जबकि अन्य को 3-4 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

TV9 Bharatvarsh/Polstrat एग्जिट पोल के हिसाब से यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 211 से 225, एसपी+ को 146 से 160, बीएसपी को 14 से 24, जबकि अन्य को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है. यूपी में बहुमत के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.

न्यूज 18 के मुताबिक, P-MARQ एग्जिट पोल के हिसाब से यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 240, एसपी+ को 140, बीएसपी को 17 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

न्यूज 18 के मुताबिक, MATRIZE एग्जिट पोल के हिसाब से यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 262-277, एसपी+ को 119-134, बीएसपी को 7-15 और कांग्रेस को 3-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की 403 में से बीजेपी+ को 231, एसपी+ को 150, बीएसपी को 12 और कांग्रेस को 6 विधानसभा सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 325 पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिली थी. अकेले बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं. एसपी और कांग्रेस ने यह चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. इस गठबंधन को 54 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें 47 सीटें एसपी के खाते में गई थीं, जबकि कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. इसके अलावा बीएसपी के पास 19 सीटें गई थीं.

इस बार चुनाव आयोग ने 10 फरवरी की सुबह सात बजे से सात मार्च की शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

जी हां. साल 2010 में जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 में सेक्शन 126 (A) जोड़कर एग्जिट पोल पर शिकंजा कसने का प्रावधान लागू किया. इसके तहत किसी भी चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की तरफ से तय की गई एक समयसीमा खत्म होने तक एग्जिट पोल जारी नहीं किए जा सकते. ऐसा इसलिए किया गया ताकि वोटरों की राय प्रभावित न हो.

एग्जिट पोल को, वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकले वोटर से बात करके तैयार किया जाता है. वोटर से पूछा जाता है कि उसने अपना वोट किसे दिया. हर बड़े चुनाव में कई एजेंसियां/मीडिया हाउस अपने-अपने एग्जिट पोल डेटा जारी करते हैं.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT